rinkusonker.in, will be Live Soon.

Contact Team Navpravartak for Updates.

अमल कुमार-कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों को शत-शत नमन

वीर सैनिकों के साहस, शौर्य और बलिदान के प्रतीक "कारगिल विजय दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं। मां भारती के चरणों में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि। कारगिल विजय दिवस हमें देश के जांबाज सैनिकों के शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है, साथ ही यह दिवस हमारी वीर भारतीय सेना के पराक्रम का प्रतीक भी है। आज देश के हर एक व्यक्ति को अपनी सेना और जांबाज सैनिकों पर गर्व है कि किस तरह उन्होंने अपने सीने पर गोली खाते हुए दुश्मन सेना को धूल चटा दी थी। 

गौरतलब है कि वर्ष 1999 में कारगिल-द्रास सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठियों से भारतीय क्षेत्रों को वापस लेने के लिए भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन विजय' शुरू किया गया था। इस युद्ध में देश की तीनों सेनाओं, भारतीय वायुसेना, भारतीय नौसेना और थल सेना ने सामूहिक रूप से अतुलनीय योगदान दिया। कारगिल युद्ध में सैनिकों द्वारा किए गए बलिदान को याद करने के लिए हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।  

क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.